Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsNCC Headquarters Nainital Inspected by ADG Major General Rohan Anand
एडीजी मेजर जनरल रोहन आनंद ने किया एनसीसी मुख्यालय का निरीक्षण
नैनीताल के एनसीसी मुख्यालय का निरीक्षण एडीजी मेजर जनरल रोहन आनंद ने किया। इस दौरान उन्होंने कैडेटों के प्रशिक्षण की समीक्षा की और ड्रोन प्रशिक्षण प्रदर्शनी की सराहना की। यह निरीक्षण बताता है कि एनसीसी...
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 10 March 2025 12:54 PM
नैनीताल। एनसीसी मुख्यालय नैनीताल का सोमवार को एडीजी मेजर जनरल रोहन आनंद ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कैडेटों को दिए जा रहे प्रशिक्षण की भी समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान, कैडेटों ने एडीजी के समक्ष जल, थल और वायु सेना के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। खासकर, कैडेटों ने अपने ड्रोन प्रशिक्षण की प्रदर्शनी लगाई, जिसे देखकर मेजर जनरल आनंद ने प्रसन्नता व्यक्त की।
इस निरीक्षण से यह स्पष्ट हुआ कि एनसीसी मुख्यालय में कैडेटों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जो उनकी समग्र क्षमताओं को निखारने में सहायक सिद्ध हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।