श्रम कोड के खिलाफ ऐक्टू ने मनाया मजदूरों का अखिल भारतीय काला दिवस
हल्द्वानी में 23 सितंबर 2024 को केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 'राष्ट्रव्यापी काला दिवस' मनाया गया। ऐक्टू ट्रेड यूनियन महासंघ और भाकपा माले ने चार श्रम संहिताओं को निरस्त करने, सार्वजनिक...
हल्द्वानी। चार श्रम संहिताओं को निरस्त करने, सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण समाप्त करने, रोजगार में ठेकाकरण प्रथा समाप्त करने, भर्ती पर प्रतिबंध की नीति को रद्द करने की मांग पर 23 सितम्बर 2924 को केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आयोजित 'राष्ट्रव्यापी काला दिवस' के समर्थन में ऐक्टू ट्रेड यूनियन महासंघ से जुड़ी विभिन्न यूनियनों और भाकपा माले ने 'काला दिवस' मानते हुए बुधपार्क हल्द्वानी में धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में ऐक्टू प्रदेश महामंत्री के के बोरा, माले जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय, उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल, अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुर सिंह जंगी, सनसेरा श्रमिक संगठन के ललित जोशी, सोनू कुमार सिंह, चन्द्र सिंह, इंडियोरेंस वर्कर्स यूनियन के दीवान सिंह, माले नेता प्रकाश फुलोरिया, आशा यूनियन की हल्द्वानी नगर अध्यक्ष रिंकी जोशी, अफसर अली, रियासत अली जसवंत राम आर्य, हरीश सिंह शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।