Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsNational Games Preparations New Footpaths and Green Parks on Nainital Road

नैनीताल रोड चमकाने के साथ लोनिवि बना रहा फूलों के पार्क

-होटल सौरभ से जजी के बीच एक पार्क बनकर हो चुका है तैयार -फुटपाथ बनाने

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 29 Dec 2024 06:08 PM
share Share
Follow Us on

हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता 38वें राष्ट्रीय खेल के लिए लोनिवि नैनीताल रोड का सजा रहा है। फुटपाथ नये बनाने के साथ ही नैनीताल रोड के किनारे अब ग्रीन लैंड पार्क बनाये जा रहे हैं। जिसमें फूल लगाये जा रहे हैं। शुरुआती चरण में करीब 7 ग्रीन लैंड पार्क बनाने की लोनिवि की तैयारी है।

नैनीताल रोड पर होटल सौरभ और जजी के बीच अतिक्रमण हटाने के बाद लोनिवि ने टाइलयुक्त नई फुटपाथ बनायी गई है। वहीं फुटपाथ पर फिर से कब्जा न हो, इसके के लिए इस जगह पर छोटे-छोटे ग्रीन लैंड पार्क बनाये जा रहे हैं। एक पार्क लोनिवि ने लगभग तैयार कर लिया है। जिसमें अलग-अलग प्रजाति के फूल के पौंधे लगाये गए हैं। वहीं तीन का काम अभी चल रहा है। जबकि करीब 3 पार्क नए बनाये जाने हैं। सड़क को खूबसूरत बनाने के लिए यहां करीब 7-8 ग्रीन लैंड पार्क तैयार करने की लोनिवि की योजना है।

कोट-

नैनीताल रोड पर होटल सौरभ से जजी के बीच में सड़क के किनारे अतिक्रमण को हटाकर अब यहां फुटपाथ बनाया गया है। इस जगह को सुंदर बनाने के लिए छोटे-छोटे ग्रीन पार्क भी बनाये जा रहे हैं।

-अशोक कुमार चौधरी, ईई, लोनिवि

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें