Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsNational Games 2023 Nainital Road to Showcase Kumaon Culture with Choliya Dance and Murals
नरीमन चौराहे पर चार छोलिया कलाकारों की मूर्ति का डिजायन तैयार
हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेल के दौरान खिलाड़ियों को नैनीताल रोड पर कुमाऊं की लोक संस्कृति देखने का मौका मिलेगा। नरीमन तिराहे पर छोलिया नृत्य और ढोल, दमाऊं के साथ मूर्तियां लगाई जाएंगी। चौराहे की...
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 9 Jan 2025 08:00 PM
हल्द्वानी। 38वें राष्ट्रीय खेल में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को नैनीताल रोड से गुजरते वक्त कुमाऊं की लोक संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा। नरीमन तिराहे पर बीचों-बीच कुमाऊं के प्रसिद्घ छोलिया नृत्य और कलाकारों की ढोल, दमाऊं के साथ मूर्तियां लगायी जाएंगीं। जबकि चौराहे की दीवारों को म्यूरल (भित्ति चित्र) से सजाया जाएगा। जिसका डिजायन भी तैयार हो गया है। यहां पर एक चबूतरा बनाया जाना है। जिस पर चार छोलिया कलाकारों की नृत्य करते हुए मूर्तियां लगेंगी। लोनिवि अधिकारियों के अनुसार 15 जनवरी तक चौराहा पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।