डीएसबी में दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का होगा आयोजन
नैनीताल में 18 और 19 मार्च को वनस्पति विज्ञान पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा। इसमें औषधीय पौधों की विविधता पर चर्चा होगी। प्रमुख वक्ता कुमाऊं विवि के कुलपति और अन्य वैज्ञानिक होंगे।...

नैनीताल l डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान में 18 और 19 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा| जिसमें मॉडर्न ट्रेड्स इन डायवर्सिटी ऑफ मेडिसिनल प्लांट विषय पर चर्चा होगीl इस दौरान कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत, गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान के निदेशक प्रो. सुनील नौटियाल के साथ फैलो ऑफ नेशनल अकादमी ऑफ साइंसेज डॉ. एसएस सामंत, डॉ. इंद्र दत्त भट्ट, प्रो. प्रीति चतुर्वेदी पंतनगर विश्वविद्यालय, डॉ. बीएस कालाकोटी, प्रो. एसडी तिवारी, वैज्ञानिक डॉ. केएस कनवाल, डॉ. आशीष पांडे आदि प्रतिभाग करेंगे। आयोजक प्रो. ललित तिवारी ने बताया कि शोधार्थियों को शोध पत्र प्रेजेंट करने का मौका भी मिलेगा तथा बेहतर प्रेजेंटेशन पर पुरस्कृत भी किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।