अब नंधौर अभयारण्य में सफारी के लिए कराएं ऑनलाइन बुकिंग
हल्द्वानी के नंधौर वन्यजीव अभयारण्य ने ईको-पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक वेबसाइट और मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। अब पर्यटक ऑनलाइन बुकिंग करके जंगल सफारी और बर्ड वॉचिंग जैसी गतिविधियों का आनंद ले सकते...

हल्द्वानी। नंधौर वन्यजीव अभयारण्य प्रबंधन ने ईको-पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://nandhaurwildlife.uk.gov.in/ और एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। ऐसे में पर्यटक आसानी से ऑनलाइन बुकिंग कराकर यहां के प्राकृतिक सौंदर्य और वन्यजीवों की गतिविधियों का लुत्फ उठा सकते हैं। करीब 269.95 वर्ग किमी में फैले इस अभयारण्य से पर्यटक अभी दूरी बनाए हुए हैं। यहां पर्यटकों की पहुंच आसान बनाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सेवा शुरू की गई है। सोमवार को नंधौर अभयारण्य के निदेशक और हल्द्वानी वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि वेबसाइट के माध्यम से पर्यटक जंगल सफारी और बर्ड वॉचिंग जैसी गतिविधियों के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म अभयारण्य की जैव विविधता, प्रमुख आकर्षण, फोटो गैलरी और पर्यटक गाइड जैसी उपयोगी जानकारियां भी प्रदान करता है। यह सुविधा पर्यटकों को यात्रा की योजना बनाने में सहायता देगी और अभयारण्य के प्राकृतिक वैभव को समझने का अवसर देगी। मोबाइल ऐप की खास विशेषता रीयल-टाइम ट्रैकिंग है, जो पर्यटकों और सफारी वाहनों की सुरक्षा और प्रबंधन को मजबूत करेगी। यह ऐप यात्रा को और अधिक व्यवस्थित बनाएगा, जिससे पर्यटक बिना किसी चिंता के प्रकृति का आनंद ले सकेंगे।
स्थानीय अर्थव्यवस्था होगी मजबूत
स्थानीय निवासी ईश्वर सुयाल का कहना है कि यह पहल न केवल पर्यटकों को आकर्षित करेगी, बल्कि वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगी। यह कदम स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी प्रोत्साहित करेगा।
इन नंबर से भी जुटा सकते हैं जानकारी
वन विभाग ने पर्यटकों की सुविधा के लिए वेबसाइट व ऐप के साथ 9458151631 व 05946-220002 नंबर भी वेबसाइट पर जारी किए हैं। इन नंबरों से अभयारण्य के बारे मे जानकारी जुटायी जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।