Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीNainital Students Demand Union Elections Protest at Commissioner Office

छात्रसंघ चुनाव की मांग को आयुक्त कार्यालय घेरा

आंदोलन छात्रसंघ चुनाव की मांग को आयुक्त कार्यालय घेरा छात्रसंघ चुनाव की मांग को आयुक्त कार्यालय घेरा छात्रसंघ चुनाव की मांग को आयुक्त कार्यालय घेरा छा

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 12 Nov 2024 01:43 AM
share Share

नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विवि में छात्रसंघ चुनाव की मांग कर रहे छात्र नेताओं ने विभिन्न संगठनों के साथ आयुक्त कार्यालय का घेराव किया। सोमवार को उत्तराखंड युवा एकता मंच, बेरोजगार संघ आदि संगठनों के साथ युवाओं ने कमिश्नरी पहुंच कर शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि जल्द छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित की जाए। इस संबंध में शासन से जल्द अनुमति ली जाए। साथ ही आयुक्त के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। कुमाऊं विवि के छात्रनेता बीते करीब डेढ़ माह से आंदोलित हैं। उन्होंने एक सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया है। उनका कहना है, कि बीते लंबे समय से छात्र चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। एकेडमिक कलैंडर के आधार पर यदि चुनाव नहीं कराया गया तो इसमें छात्रों की लापरवाही नहीं है। विवि प्रशासन को इस संबंध में शासन से वार्ता कर रास्ता निकालना चाहिए। छात्र नेताओं के साथ पहुंचे उत्तराखंड युवा एकता मंच के संस्थापक पवन रावत ने कहा चुनाव नहीं कराने से पूरे प्रदेश के युवाओं में रोष है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार जान बूझकर छात्रसंघ चुनाव टाल रही है। जिससे छात्रों के अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। युवा मंच के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार का हिस्सा है। इसका आयोजन निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से होना चाहिए। सरकार ने अगर समय रहते युवाओं की मांगें पूरी नहीं की तो आने वाले निकाय चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस दौरान यहां पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा। यहां उत्तराखंड युवा एकता मंच के अध्यक्ष कबीर साह, उपाध्यक्ष प्रदीप आर्या, बेरोजगार संघ अध्यक्ष अभिषेक कुमार, तरुण कुमार, छात्रनेता आशीष कबड़वाल, करन दनाई, करन सती, तनिष्क मेहरा, भाष्कर जोशी, कमलेश चंद्र, आयुष गंगवार, अंशुल,संजय बर्गली, तनीषा जोशी, वैष्णवी खंडका, मोनिका सिंह, किरन, राहुल जोशी, पियूष, अक्षत, राहुल आर्या, आयुष, अभिषेक, नीरज कन्याल मयंक, दीप, तनिष्क मेहरा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें