Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsNainital Safe for Tourists Commissioner Assures Amid Rumors

नैनीताल में पर्यटक सुरक्षित, अफवाहों पर न दें ध्यान: आयुक्त

हल्द्वानी में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने कहा है कि नैनीताल पर्यटकों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। प्रशासन ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शांति बनाए रखने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 2 May 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
नैनीताल में पर्यटक सुरक्षित, अफवाहों पर न दें ध्यान: आयुक्त

हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने शुक्रवार को मीडिया को जारी अपील में पर्यटकों से कहा है कि नैनीताल उनके लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। अफवाहों पर कोई भी ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि नगर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच पूरी पारदर्शिता और गंभीरता के साथ की जा रही है। कुमाऊं आयुक्त व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने कहा है कि नैनीताल व इसके आसपास के सभी पर्यटन स्थल पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुरक्षित हैं। शहर में कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है।

पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करने में प्रशासन, स्थानीय नागरिकों और सुरक्षाबलों की अहम भूमिका रही है। आयुक्त ने पर्यटकों से अपील की है कि वह बिना किसी चिंता के नैनीताल, कैंचीधाम, रामगढ़, मुक्तेश्वर, भीमताल जैसे पर्यटन स्थलों की यात्रा करें और सोशल मीडिया पर प्रसारित किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें। क्षेत्र में विशेष पुलिस सहायता केंद्र सक्रिय हैं। पर्यटकों की सुविधा व सुरक्षा के लिए पुलिस बल पूरी तरह से तैनात हैं। जिला पर्यटन विभाग ने भी जानकारी दी है कि इस घटना का पर्यटकों की संख्या पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है। पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का आना-जाना सामान्य रूप से जारी है। सभी पर्यटक पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें