Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsNainital Prepares for Grand Republic Day Parade with NCC Cadets
22 एनसीसी कैडेट गणतंत्र दिवस परेड में लेंगे हिस्सा
नैनीताल में गणतंत्र दिवस को भव्य बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। 79 यूके एनसीसी बटालियन के 22 कैडेट परेड का हिस्सा बनेंगे। शनिवार से परेड की तैयारी शुरू की गई है, जिसमें 35 कैडेट ने भाग लिया है। चयनित...
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 18 Jan 2025 02:05 PM
नैनीताल l जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस को भव्य बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है| डीएसबी परिसर के 79 यूके एनसीसी बटालियन के 22 कैडेट परेड का हिस्सा बनेंगेl शनिवार से एनसीसी कैडेट की परेड की तैयारी शुरू हो गयी है l 35 कैडेट ने परेड के लिए प्रतिभाग किया है l इसमें से 22 कैडेट का चयन किया जायेगा l तैयारी करा रहे सुबेदार चंद्र शेखर ने बताया कि कैडेट का चयन कर रोजाना दो घंटे की तैयारी कराई जायेगी l 21 जनवरी से सभी चयनित कैडेट को पुलिस के साथ ताल मेल के लिए परेड की तैयारी कराई जायेगी l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।