कुमाऊं विवि के दो स्वयं सेवकों का राष्ट्रीय शिविर में चयन
नैनीताल में एनएसएस राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में कुमाऊं विश्वविद्यालय की दो स्वयं सेवकों, तनिषा जोशी और किरन पांडे का चयन हुआ है। यह शिविर 21 से 27 दिसंबर तक मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित होगा।...
नैनीताल। एनएसएस राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में कुमाऊं विवि के दो स्वयं सेवकों का हुआ चयन हुआ है। 21 से 27 दिसंबर तक जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में डीएसबी परिसर की तनिषा जोशी तथा किरन पांडे शामिल होंगी। जबकि अन्य महाविद्यालयों से स्वयंसेवकों में विभोर चौधरी, वंशदेव, प्राचीगिरि, परीक्षा जोशी, सुनील थुवाल, हिमांशु, तनिशा जोशी और किरण पांडे शामिल हैं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हर्षवर्धन पंत के नेतृत्व में इन स्वयं सेवकों ने शिविर में सक्रिय रूप से भाग लिया। और राष्ट्रीय एकीकरण के महत्व को समझने का अवसर प्राप्त किया। तनिशा जोशी और किरन पांडे की इस उपलब्धि पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ. शिवांगी चनियाल, पूर्व समन्वयक प्रो. ललित तिवारी, डॉ. विजय कुमार आदि ने हर्ष जताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।