नागालैंड के दल ने हल्द्वानी का सीवरेज सिस्टम जाना
- 30 सदस्यीय दल ने एसटीपी का निरीक्षण कर जानी सीवर के काम करने की
-30 सदस्यीय दल ने एसटीपी का भ्रमण कर जानी सिस्टम के काम करने की प्रक्रिया हल्द्वानी, संवाददाता। नागालैंड के 30 सदस्यीय दल ने सोमवार को यहां सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का भ्रमण कर हल्द्वानी के सीवरेज सिस्टम के बारे में जानकारी ली। इस दौरान जल निगम के अभियंताओं ने सीवर सिस्टम के काम करने के तरीके के संबंध में दल के सदस्यों को बताया। इसके साथ ही दल ने इसे बनाए जाने के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के संबंध में भी जानकारी ली।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स के तहत सोमवार को नागालैंड का यह दल यहां पहुंचा। दल ने शहर के सीवरेज सिस्टम को जानने के लिए गौला रोखड़ में बनाए गए एसटीपी का निरीक्षण किया। इस मौके पर मौजूद जल निगम के अभियंताओं ने घरेलू और व्यावसायिक स्रोतों से निकलने वाले अपशिष्ट को साफ करने की तकनीक के बारे में भी दल को बताया। इसके साथ ही शोधन के बाद मिलने वाली खाद और पानी की उपयोगिता की भी जानकारी दी। वहीं दल को शहर की जरूरत के अनुसार सीवरेज सिस्टम बनाने की प्रक्रिया समझाई। दल मे शामिल सदस्यों ने अभियंताओं को बताया कि उनके प्रदेश की भौगोलिक संरचना लगभग हल्द्वानी के समान होने से यहां अपनाया मॉडल उनके लिए भी कारगर है। कहा कि यहां से मिलने वाली जानकारी का उपयोग वह अपने वहां बनाए जाने वाले सीवरेज सिस्टम के लिए करेंगे। इस मौके पर अधिशासी अभियंता एके कटारिया, सहायक अभियंता यतेंद्र लसपाल, एनसी आर्या आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।