Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsMother-in-law and Brother-in-law Arrested for Assault in Nainital

बहू से मारपीट के आरोप में सास और देवर को जेल भेजा

नैनीताल। ज्योलीकोट क्षेत्र में बहू से मारपीट के मामले में आरोपी सास और देवर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। 28 दिसंबर 2024 को हुई इस घटना क

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 18 Jan 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on

नैनीताल। ज्योलीकोट क्षेत्र में बहू से मारपीट के मामले में आरोपी सास और देवर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 28 दिसंबर 2024 को हुई इस घटना के बाद पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। ज्योलीकोट निवासी संजु देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 28 दिसंबर को वह अपने गांव स्थित घर पर मरम्मत कार्य करवा रही थीं। उनके साथ उनकी एक परिचित महिला और एक कारपेंटर भी मौजूद थे। आरोप है कि इसी दौरान उनकी सास मोहिनी देवी और देवर भूपेंद्र वहां पहुंचे और गाली-गलौच शुरू कर दी। विवाद पर देवर भूपेंद्र ने लोहे के पाइप और सास मोहिनी देवी ने लोहे के हथौड़े से उस पर हमला कर दिया। जिसमें संजु देवी के दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया, जबकि उनकी परिचित महिला को भी चोटें आईं। पीड़िता की शिकायत पर तल्लीताल पुलिस ने सास और देवर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। गुरुवार शाम को पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और शुक्रवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें