Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीMLA Ram Singh Kaida Inspects Road Construction in Bhimtal Halts Work Due to Weather Concerns

विधायक ने चांफी के ठंडे क्षेत्र में डामरीकरण का काम रुकवाया

- विधायक रामसिंह कैड़ा बोले, पाला पड़ने से खराब हो जाएगी सड़क भीमताल, संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 23 Nov 2024 06:26 PM
share Share

भीमताल, संवाददाता। भीमताल ब्लॉक के विनायक से चांफी सड़क पर चल रहे डामरीकरण के कार्य का शनिवार को विधायक राम सिंह कैड़ा ने निरीक्षण किया। उन्होंने ठंडे क्षेत्र में इस समय डामरीकरण के काम पर नाराजगी जताई। कहा पाला पड़ने वाले क्षेत्र में डामरीकरण से सड़क जल्दी खराब हो जाएगी। इसके बाद विधायक ने डामरीकरण का का रुकवा दिया।

सड़क के निरीक्षण के दौरान विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया खुटानी से पदमपुरी, धारी, धाना चूली, पहाड़ पानी मोटर मार्ग पर 17 करोड़ की स्वीकृति के बाद डामरीकरण का कार्य शुरू कराया गया था। कहा कि विनायक से चांफी में पाला पड़ने से निर्माणाधीन सड़क जल्द खराब हो जाएगी। जिसके चलते चल रहे डामरीकरण के कार्य को रुकवाया गया। वहीं अधिकारियों को पाला पड़ने वाले क्षेत्रों में इस समय डामरीकरण नहीं करने के निर्देश दिए हैं। कहा की इस तरह डामरीकरण करने से स्वीकृत धनराशि का दुरुपयोग होगा। कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों पर डामरीकरण का कार्य लगातार किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें