दसवीं में फेल हुई नाबालिग घर से लापता
हल्द्वानी में एक 16 वर्षीय छात्रा परीक्षा में फेल होने के बाद घर से लापता हो गई है। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक छात्रा का कोई सुराग नहीं...

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी में दसवीं की छात्रा फेल होने के बाद घर से लापता हो गई है। परिजनों ने अनहोनी की आशंका को देखते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद छात्रा की बरामदगी को लेकर सर्च अभियान शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक नाबालिग को कोई सुराग नहीं लग सका है। हीरानगर निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी 16 साल की बेटी ने उत्तराखंड बोर्ड से हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। शनिवार को परीक्षा परिणाम जारी हुए तो उनकी बेटी पास नहीं हो सकी। उन्होंने फेल होने पर बेटी को डांट फटकार लगाई तो वह नाराज हो गई। शाम के समय छात्रा मुखानी में रहने वाली सहेली के घर जाने की बात कहकर निकली, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटी। तब से छात्रा का कोई अता पता नहीं चला। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज करने के बाद छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। शीघ्र छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा। फोन की लोकेशन खोजी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।