अल्पसंख्यक छात्राओं को मिलेगी आर्थिक सहायता

-प्रथम श्रेणी में हाईस्कूल और इंटर करने वाली छात्राओं के आवेदन भरने शुरू

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 5 Oct 2020 07:22 PM
share Share

मुख्यमंत्री हुनर योजना के तहत प्रदेश भर की अल्पसंख्यक छात्राओं को आर्थिक सहायता मिलेगी। हाईस्कूल और इंटर मीडिएट में प्रथम श्रेणी में पास होने वाली छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा। ऐसी छात्राओं के आवेदन भरने शुरू कर दिए गए हैं।प्रदेश सरकार की ओर से अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड के माध्यम से मुख्यमंत्री हुनर योजना संचालित की जाती है। इस योजना के तहत अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं को 10 से 25 हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना का लाभ हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाली छात्राओं को दिया जाता है। आयोग की ओर से शिक्षा विभाग को पत्र जारी होने के बाद स्कूलों में बच्चों के आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर निर्धारित की गई है। मुख्यमंत्री हुनर योजना से अल्पसंख्यक वर्ग की अधिक से अधिक छात्राओं को लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है। सभी स्कूलों में अल्पसंख्यक छात्राओं की आवेदन भरे जा रहे हैं। मेरे जवाहर नगर स्थित कैंप कार्यालय में भी छात्राएं और उनके अभिभावक आवेदन जमा करा सकते हैं। - मजहर नईम नवाब, उपाध्यक्ष, उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें