Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsMining Businesses Demand Removal of GPS Requirement in Haldwani

खनन वाहनों में जीपीएस की बाध्यता खत्म करें

- खनन कारोबारियों ने दिया आरटीओ को 4 सूत्री मांग पत्र - आरटीओ ने मामले

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 10 Dec 2024 07:09 PM
share Share
Follow Us on

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। खनन कारोबारियों ने मंगलवार आरटीओ को मांग पत्र देकर खनन वाहनों में जीपीएस की बाध्यता खत्म करने समेत 4 मांग उठाईं। गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के अध्यक्ष आरसी जोशी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल आरटीओ संदीप सैनी से मिला।

इस दौरान खनन कारोबारियों ने कहा कि खनन अभी तक शुरू नहीं हुआ है जिसके चलते हजारों कराबोरियों को अपने वाहन का दिसंबर माह का अतिरिक्त टैक्स पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि खनन गेटों में सीसीटीवी लगे होते हैं और गौला में नेटवर्क नहीं रहता है। ऐसे में जीपीएस की बाध्यता को खत्म किया जाए। यह वाहन स्वामी के लिए एक अतिरिक्त बोझ है। कारोबारियों ने गौला के वाहनों का फिटनेस बेरी पड़ाव स्थित खुरफिया फॉर्म में करने की भी मांग की। आरटीओ सैनी ने सभी मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान इंद्र सिंह नयाल, रमेश कांडपाल, मनोज बिष्ट, इंद्र सिंह पनेरी, गुड्डू पांडे, किशोर पन्त, गणेश चंद्र बिरखानी, घनश्याम पांडे, चंद्र प्रकाश जोशी, हरिश्चंद्र, ललित दानू, सुरेश चंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें