छात्रवृत्ति योजना के लिए टेस्ट सात को
भीमताल में राजकीय इंटर कॉलेज नौकुचियाताल में प्रधानाचार्य गोपाल स्वरूप की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें 7 अप्रैल को मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना 2025 के तहत बैटरी टेस्ट आयोजित...

भीमताल। राजकीय इंटर कॉलेज नौकुचियाताल में प्रधानाचार्य गोपाल स्वरूप की अध्यक्षता में न्याय पंचायत थपलिया मेहरा गांव के सभी राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें न्याय पंचायत स्तरीय मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना 2025 के अंतर्गत बैटरी टेस्ट का आयोजन 7 अप्रैल को राजकीय इंटर कॉलेज नौकुचियाताल में करने का निर्णय लिया गया। प्रधानाचार्य गोपाल स्वरूप ने बताया कि प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए अपना पंजीकरण ऑनलाइन करने के साथ आधार कार्ड, स्थाई निवास, जन्म प्रमाण पत्र आदि लेकर आएं। प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रतियोगिताओं को पूरा करने के लिए सभी शिक्षकों की ड्यूटी तय कर ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।