Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीMBPG College Students Protest Police Blockade During Union Elections

छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर निदेशालय में हंगामा

- निदेशालय जा रहे छात्रों की पुलिस से हुई नोकझोंक - शीघ्र चुनाव नहीं

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 14 Nov 2024 10:33 PM
share Share

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। एमबीपीजी कॉलेज के छात्र गुरुवार को छात्रसंघ चुनाव को लेकर उच्च शिक्षा निदेशालय पहुंचे। यहां पहुंचने पर छात्रों को पुलिस ने रोक लिया। जिस दौरान उनकी पुलिस के साथ काफी नोकझोंक हुई और लगभग पौने घंटे हंगामे का माहौल रहा। गुरुवार को छात्रनेता लगभग 12 बजे उच्च शिक्षा निदेशालय पहुंचे। उच्च शिक्षा निदेशक से मिलने से पहले ही पुलिस ने उन्हें परिसर में रोक लिया। निदेशक से मिलने की मांग पर उनकी पुलिस के साथ काफी देर तक बहस भी हुई। लगभग आधे घंटे बाद उच्च शिक्षा उपनिदेशक एचएस नयाल नीचे परिसर में पहुंचे जहां उन्होंने छात्रों को समझाया जिसके बाद छात्रों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने उपनिदेशक को शीघ्र चुनाव नहीं कराने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। इस पर उपनिदेशक नयाल ने छात्रों को उनकी मांग शासन स्तर पर पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस दौरान छात्रनेता यतिन पांडे, हर्ष, निश्चय, अंकित आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें