Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीMBPG College Students Protest for Student Union Elections with Unique Demonstration

छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री को जगाने का किया प्रदर्शन

छात्रों संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर बुधवार को अनोख अंदाज में जतायाहल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर बुधवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 30 Oct 2024 05:07 PM
share Share

एमबीपीजी कॉलेज -अनोखे अंदाज में विरोध जताते हुए मंत्री के पुतले को जगाने का प्रयास किया

-छात्र संघ चुनाव कराने की मांग पर एमबीपीजी कॉलेज में छात्रों का धरना जारी

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर बुधवार को एमबीपीजी कॉलेज में छात्र नेताओं ने अनोखे अंदाज में विरोध जताया। नाराज छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला बनाया और मंत्री को नींद से जगाने का सांकेतिक प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बुधवार को धरने पर छात्र नेता रक्षित सिंह बिष्ट, हर्ष शर्मा, मनोज सिंह बिष्ट, उमा शंकर तिवारी, ज्योति दानू, हर्षित भारती, चंदन सिंह, चंदन नगरकोटी, प्रियांशु बिष्ट, नीरज आदि बैठे। आंदोलित छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला बनाकर धरनास्थल पर लिटाया। इसके बाद मंत्री को जगाने के लिए सांकेतिक प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस मौके पर रक्षित ने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री छात्र संघ चुनाव को लेकर पूरी तरह नींद में हैं। उन्हें नींद से जगाने के लिए बुधवार को छात्रों ने उनका पुतला बनाया और उन्हें जगाने का प्रयास किया है। आंदोलित छात्रों ने कहा कि राज्य सरकार छात्रसंघ चुनाव नहीं कराना चाह रही है। जबकि बीते वर्षों में दिसंबर में भी छात्रसंघ चुनाव कराए गए हैं। छात्रों आंदोलन कर छात्र संघ चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं तो सरकार पुलिस प्रशासन से छात्रों का उत्पीड़न करवा रही है। छात्रों ने चेतावनी दी है कि सरकार की ओर से जल्द छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं की गई, तो वे क्रमिक अनशन करने के लिए बाध्य होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें