एमबीपीजी कॉलेज में मनाया फागोत्सव
हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में शनिवार को संगीत विभाग ने शकुनाखर एवं फागोत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया। लोक गायिका लता...

हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में शनिवार को संगीत विभाग ने शकुनाखर एवं फागोत्सव का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी, लता कुंजवाल तथा संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ गोविंद सिंह बोरा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लोक गायिका लता कुंजवाल ने मघुर आवाज में शकुनाखर गया व उसके बारे में गहरी जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम डॉ. दीपा नंदा ने किया। इस दौरान चीफ प्रॉक्टर डॉ. कविता बिष्ट, डॉ.गंगा तमांग, डॉ. महेश कुमार, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. दीपक तिवारी, डॉ. हीरा सिंह भाकुनी, डॉ. प्रभा पंत सहित संगीत विभाग और रोवर्स रेंजर्स विभाग के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।