Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीMBPG College Admissions 13 329 Students Enrolled New Admissions Begin

13 हजार से ज्यादा प्रवेश, आज से फिर एडमिशन

हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में अब तक 13,329 छात्र-छात्राएं प्रवेश ले चुके हैं। गुरुवार से नए छात्रों का प्रवेश शुरू होगा। यह प्रवेश केवल उन्हीं छात्रों के लिए है, जिन्होंने समर्थ पोर्टल पर पहले आवेदन...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 24 Oct 2024 11:39 AM
share Share

हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक, स्नातकोत्तर सहित अन्य पाठ्यक्रमों में अब तक 13 हजार 329 छात्र-छात्राएं प्रवेश ले चुके हैं। कॉलेज में एक बार फिर गुरुवार (आज) से छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिए जाएंगे। इस बार प्रवेश उन छात्रों को दिया जाएगा, जिन्होंने प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल में पहले आवेदन किया है। कॉलेज प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को कॉलेज में छात्र-छात्राओं के दस्तावेजों की जांच एवं फीस जमा होगी। चीफ प्रॉक्टर डॉ. कविता बिष्ट ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार को दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक उन छात्र-छात्राओं के दस्तावेज और शुल्क जमा किया जाएगा, जिन छात्र-छात्राओं ने पहले समर्थ पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराया है। डॉ. कविता ने बताया कि अब तक कॉलेज में सभी कक्षाओं में 13 हजार 329 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश ले लिया है। शासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, दोनों दिन सुबह 8 से शाम 5 बजे तक प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें