अल्पसंख्यकों की योजनाएं समय पर पूरे कराएं : नवाब
अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने अधिकारियों के साथ जवाहर नगर, वारसी कालोनी, राजपुरा व वनभूलपुरा क्षेत्र में अमृत योजना के तहत हो रहे...
अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने अधिकारियों के साथ जवाहर नगर, वारसी कालोनी, राजपुरा और वनभूलपुरा क्षेत्र में अमृत योजना के तहत हो रहे कार्यों और स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अल्पसंख्यकों के विकास के लिए चल रही योजनाएं समय से पूरा करें।
आयोग उपाध्यक्ष नवाब मंगलवार अफसरों के साथ वनभूलपुरा इंटर कॉलेज पहुंचे। यहां उन्होंने स्कूल में शिक्षा गुणवत्ता और गंदगी पर नाराजगी जताई। उन्होंने स्कूल की प्रयोगशाला में गंदगी देखते हुए शिक्षकों और प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि स्कूल में साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया तो कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने राजपुरा प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य को बच्चों को बुलाकर मध्यान्ह भोजन का राशन बांटने के निर्देश दिए। जीआईसी राजपुरा में घरों की गंदगी डाले जाने पर उन्होंने सहायक नगर आयुक्त को स्कूल से लगे घरों को नोटिस भेजे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने शत प्रतिशत अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को छात्रवृति दिलाने के निर्देश भी दिए। नवाब ने जवाहर नगर, राजपुरा और वनभूलपुरा क्षेत्र में अमृत योजना के तहत बिछाई जा रही लाइनों का निरीक्षण कर पेयजल निगम अभियंताओं और ठेकेदार को निर्देश दिए वह लाइन बिछाने में तेजी लाएं। जिन घरों में पानी कनेक्शन नहीं हैं, उनकी सूची बनाकर कनेक्शन दिए जाएं। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता पेयजल निर्माण निगम मृदुला सिंह, सहायक आयुक्त नगर निगम विजेन्द्र चैहान, सहायक अभियंता पेयजल निगम एके जोशी, नगर समंवयक शिक्षा हरीश बिष्ट, महेश चन्द्र आदि मौजूद रहे।
चिकित्सा शिविर का प्रचार-प्रसार करें
नवाब ने दीनदयाल उपाध्याय रेन बसेरा राजपुरा में एनएचएम के तहत बांबे अस्पताल की ओर से लगाए गए विशेष चिकित्सा शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर का प्रसार प्रचार न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शिविर लगाने से पूर्व चिकित्सा शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश मौके पर दिये।
अल्पसंख्यकों के लिए बनाएं योजनाएं
नवाब ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि वह मृख्यमंत्री हुनर योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रस्थान योजना, प्रधानमंत्री जन विकास योजना के तहत अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों के प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजें। उन्होंने अल्पसंख्य समाज के लोगों से अपील की कि वे सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।