रिंग रोड मामले में ग्रामीणों के साथ: भगत
- रिंग रोड को लेकर प्रेमपुर लोशज्ञानी में हुई महापंचायत - कुछ लोगों की
महापंचायत - रिंग रोड प्रकरण को लेकर प्रेमपुर लोशज्ञानी में आयोजित हुई महापंचायत
- विधायक ने कहा, कुछ लोगों की नादानी बन सकती है कानूनी अड़चन
हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता
भाखड़ा से बेलबाबा मंदिर तक बन रही रिंग रोड के प्रभावितों ने रविवार को प्रेमपुर लोशज्ञानी स्थित एक बैंक्वेट हॉल में महापंचायत आयोजित की। इसमें प्रभावितों ने कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत के सामने अपनी समस्याओं को रखा। इस दौरान विधायक भगत ने ग्रामीणों के साथ खड़ा होने की बात कही। भगत ने कहा उनके रहते हुए रिंग रोड का जो सर्वे उन्होंने अधिकारियों के साथ भ्रमण कर किया है रिंग रोड वहीं से गुजरेगी। बशर्ते विरोध कर रहे कुछ लोगों की नादानियों की वजह से कोई कानूनी अड़चन न आ जाए। ग्रामीणों ने विधायक भगत से एक शिष्टमंडल की मुलाकात मुख्यमंत्री से करवाने की भी मांग रखी। विधायक ने कहा कि कुछ लोग इस प्रकरण पर राजनीति कर स्थानीय प्रभावित ग्रामीणों का नुकसान करने का काम कर रहे हैं। इस दौरान महापंचायत में ग्राम प्रधान ललित नेगी, कुंदन बोरा, हेमा देवी, निवर्तमान पार्षद प्रमोद तोलिया, सोबन सिंह नायक, वीरेंद्र रावत, त्रिलोक निगल्टिया, सुरेश बिष्ट, भवान सिंह बिष्ट, कुंदन भाकुनी, लोकेश बिष्ट, नवीन उपाध्याय, चंद्र प्रकाश उपाध्याय, राजेंद्र सिंह मेहता, रेवाधर बृजवासी, किशन सिंह बिष्ट, हरीश दर्मवाल, राजू डालाकोटी, प्रदीप दर्मवाल, लक्ष्मण सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।