Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीLocal Representatives Demand Quality Improvement in Water Life Mission and Infrastructure in Bhimtal

जेजेएम योजना की खराब गुणवत्ता से जनप्रतिनिधि नाराज

ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा की अध्यक्षता में हुई बीडीसी बैठक प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 13 Nov 2024 09:10 PM
share Share

भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक में बुधवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जल जीवन मिशन योजना की खराब गुणवत्ता, शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने और बदहाल सड़क को लेकर जनप्रतिनिधियों में नाराजगी जताई। जनप्रतिनिधियों ने विभागीय अधिकारियों पर क्षेत्र की समस्याओं को हल नहीं करने का आरोप लगाया। बुधवार को ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा की अध्यक्षता में बीडीसी बैठक हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कालाआगर पंपिंग योजना और गांवों में कराए जा रहे जल जीवन मिशन योजना की गुणवत्ता सही नहीं होने की शिकायत की। साथ ही धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया। जनप्रतिनिधियों ने ओखलकांडा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति होने के बाद भी ज्वाइनिंग नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की। ओखलकांडा के अस्पताल में डॉक्टरों और कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं होने से अस्पताल के रेफरल सेंटर होने का आरोप लगाया।

ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष निर्मल मटियाली ने अमजड़, गौनियारों और ल्वाड़-डोबा मोटर मार्ग की किनारे उगी झाड़ियों की सफाई कराने और सड़क पर डामरीकरण कराने की मांग की। विधायक राम सिंह कैड़ा ने जेजेएम योजना का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ करने, लंबित मोटर मार्गों की डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की समस्या को गंभीरता से हल करने को कहा। ब्लॉक प्रमुख ने विभागीय अधिकारियों से विकासखंड क्षेत्र में कराए जा रहे निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने को कहा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को विकास कार्यों और सदन को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। सीडीओ अशोक कुमार पांडे ने विभागीय अधिकारियों से बैठक में उठी समस्याओं को गंभीरता से हल कर निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ करने को कहा। इस दौरान डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी, प्रदीप मटियाली, रवि गोस्वामी, डिकर मेवाड़ी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें