सरस मेले में फूलों की होली की धूम
हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज में सरस आजीविका मेले के छठे दिन पशुपालन विभाग ने कार्यशाला आयोजित की। किसानों को सीएम राज्य पशुधन मिशन योजना की जानकारी दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोक गायक इंदर...

हल्द्वानी, संवाददाता। एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में चल रहे सरस आजीविका मेले के छठे दिन पशुपालन विभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें किसानों को सीएम राज्य पशुधन मिशन योजना और ग्राम्य गो सेवा योजना की जानकारी दी गई। देर शाम विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकारों ने रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं मेले में फूलों की होली खेली गई। देर शाम आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार डब्बू ने किया। उन्होंने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इस दौरान लोक गायक इंदर आर्या ने सांवरी सांवरी तेरा खूटों को झावरी, मोतिया पाथर सहित कई अन्य गीतों की प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राकेश खनवाल ने क्रीम पोडर घोसनी किलै न सहित कई अन्य गाने गाकर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान कलाकारों ने दर्शकों के बीच पहुंचकर फूलों की होली खेली। इससे पूर्व हुई कार्यशाला में पशु चिकित्सक डॉ. पीएस हृयांकी ने कहा कि सरकार मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन योजना के तहत पशुपालकों को गाय, भैंस, बकरी, खच्चर, मुर्गी को खरीदने के लिए सरकार ऋण दे रही है। इस योजना के तहत पशुपालक जानवर खरीदने के लिए लोन लेता है, तो विभाग 90 प्रतिशत ब्याज का भुगतान विभाग करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।