सफलता के शानदार 30 वर्ष पर लायंस ने किया भव्य आयोजन
हल्द्वानी में लायन्स क्लब ग्रीन सिटी ने 30 साल की सफलता का जश्न मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गजराज सिंह बिष्ट और राजेंद्र अग्रवाल मुन्ना का स्वागत किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं और रंगारंग...
हल्द्वानी। सामाजिक संस्था लायन्स क्लब ग्रीन सिटी ने सफलता के शानदार 30 वर्ष कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया। इस मौके पर रामपुर रोड स्थित एक निजी संस्थान में मुख्य अतिथि गजराज सिंह बिष्ट और राजेंद्र अग्रवाल मुन्ना का स्वागत किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। तोल मोल के बोल, अंक काट प्रतियोगिता, बेस्ट टाइमिंग, लकी ड्रॉ जैसे कार्यक्रमों में विजेता प्रतिभागियों को मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने सम्मानित किया। क्लब के अध्यक्ष डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी, फर्स्ट लाइन लेडी अनीता अग्रवाल, सचिव निशुल् अग्रवाल, मुकेश गुप्ता और कोषाध्यक्ष डॉक्टर अनुज अग्रवाल, संजय गर्ग, मधुकर श्रुतिय राखी अग्रवाल ने इस मौके पर मेयर बिष्ट का स्वागत किया। विजेताओं बीना राकेश वर्मा, रूपाली मुकेश गुप्ता, प्रिया पंकज अग्रवाल, साधना अशोक जैन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।