Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsLIC Haldwani Launches Modern Office Building to Enhance Services

एलआईसी मंडल कार्यालय के आधुनिकीकृत भवन का हुआ उद्घाटन

हल्द्वानी। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के हल्द्वानी मंडल कार्यालय के आधुनिकीकृत भवन का उद्घाटन

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 19 Nov 2024 01:23 AM
share Share
Follow Us on

हल्द्वानी। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के हल्द्वानी मंडल कार्यालय का आधुनिक भवन में कार्य शुरू हो गया है। भवन का लोकार्पण सोमवार को प्रबंध निदेशक डीआर दुरैस्वामी ने किया। आधुनिकीकृत भवन में नई तकनीक और बेहतर कार्य सुविधाओं का समावेश किया गया है। इसके माध्यम से न केवल कर्मचारियों को बेहतर कार्यस्थल मिलेगा, बल्कि ग्राहकों को भी उन्नत सेवाएं प्रदान की जाएंगी। डीआर दुरैस्वामी ने कहा कि आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से संगठन की कार्यक्षमता में सुधार होगा। उन्होंने कर्मचारियों को अधिक समर्पण और निष्ठा से काम करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान एलआईसी की भविष्य की योजनाओं और ग्राहक सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए रणनीति पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में उत्तर मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर कार्यकारी निदेशक बीबी जाधव, मंडल प्रबंधक विलास पात्रीकर, डीके जोशी, विपणन प्रबंधक केएस पांगती, मोहन चंद आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें