Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीLeopard Found Dead Near Shitalahat Temple Suspected Tiger Attack

बाघ के हमले में गुलदार की मौत

हल्द्वानी के शीतलाहाट मंदिर के पास जंगल में एक नर गुलदार मृत मिला है। प्रारंभिक जांच में बताया गया है कि उसकी मौत बाघ के हमले के कारण हुई। वन कर्मियों ने गुलदार के पास बाघ के पंजों के निशान पाए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 27 Oct 2024 05:28 PM
share Share

हल्द्वानी। शीतलाहाट मंदिर से लगे जंगलों में एक नर गुलदार मृत मिला है। प्रथम दृष्टया गुलदार की मौत बाघ के हमले में बताई जा रही है। फतेहपुर रेंज के रेंजर केआर आर्य ने बताया कि रविवार को वन कर्मियों की टीम फतेहपुर रेंज की बल्यूटी बीट (शीतलाहाट मंदिर क्षेत्र) में गश्त कर रही थी। इस दौरान एक नर गुलदार जिसकी उम्र करीब 5 साल होगी मृत मिला। गुलदार के आसपास बाघ के पंजों के निशान मिले हैं। जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि बाघ और गुलदार के बीच संघर्ष हुआ है। जिसमें गुलदार की मौत हुई है। गुलदार के शव का पोस्टमार्टम कर उसे जला दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें