बाघ के हमले में गुलदार की मौत
हल्द्वानी के शीतलाहाट मंदिर के पास जंगल में एक नर गुलदार मृत मिला है। प्रारंभिक जांच में बताया गया है कि उसकी मौत बाघ के हमले के कारण हुई। वन कर्मियों ने गुलदार के पास बाघ के पंजों के निशान पाए हैं।...
हल्द्वानी। शीतलाहाट मंदिर से लगे जंगलों में एक नर गुलदार मृत मिला है। प्रथम दृष्टया गुलदार की मौत बाघ के हमले में बताई जा रही है। फतेहपुर रेंज के रेंजर केआर आर्य ने बताया कि रविवार को वन कर्मियों की टीम फतेहपुर रेंज की बल्यूटी बीट (शीतलाहाट मंदिर क्षेत्र) में गश्त कर रही थी। इस दौरान एक नर गुलदार जिसकी उम्र करीब 5 साल होगी मृत मिला। गुलदार के आसपास बाघ के पंजों के निशान मिले हैं। जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि बाघ और गुलदार के बीच संघर्ष हुआ है। जिसमें गुलदार की मौत हुई है। गुलदार के शव का पोस्टमार्टम कर उसे जला दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।