Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsLeader of Opposition Yashpal Arya Alleges Scandal in Gold Installation at Kedarnath Temple

केदारनाथ पर सरकार ने गलत तथ्य रखें : यशपाल

-जांच समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग हल्द्वानी, संवाददाता। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 28 Aug 2024 07:34 PM
share Share
Follow Us on

हल्द्वानी, संवाददाता। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि केदारनाथ के गर्भ गृह में सोना लगाने के मामले में कांग्रेस ने नहीं बल्कि बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति और उत्तराखंड सरकार ने झूठ बोलकर या गलत तथ्य रखकर भ्रम और संशय की स्थिति पैदा की है। इस मामले में किसी भी निष्कर्ष पर तभी पंहुचा जा सकता है जब सरकार इस मामले की जांच के लिए कथित रूप से गठित जांच समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक करें। यह बात उन्होंने केदारनाथ गर्भ गृह में सोना लगाने के संबध में सतपाल महाराज के बयान के बाद कही। महाराज ने अपने बयान में कहा था कि जब दानदाता ने 23 किलो की पर्ची कटवाई तो 228 किलो सोना कैसे गायब हुआ?

आर्य ने कहा कि अक्तूबर 2022 में मंदिर के कपाट बंद होने से पहले जब सोना लगा तब प्रचारित किया गया कि 228 किलो सोना लगा है। मंदिर समिति के अध्यक्ष ने तब केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र भेजकर कहा था कि इतनी अधिक मात्रा में सोना लगने के बाद केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा केंद्रीय सुरक्षा बलों को दी जानी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 2022 से लेकर अब तक के घटनाक्रम से यह साफ होता है कि केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में सोना लगाना एक बड़ा घोटाला है यह तब तक नहीं खुल सकता जब तक इसकी जांच सीबीआई और ईडी न करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें