15 दिन में पुल को हल्के वाहनों को खोलने के निर्देश
हल्द्वानी। लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट क्षतिग्रस्त गौला पुल को 15 दिन में हल्के वाहनों को
हल्द्वानी। लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट ने क्षतिग्रस्त गौला पुल को 15 दिन में हल्के वाहनों के लिए खोलने के निर्देश दिए हैं। सोमवार शाम को विधायक ने गौला पुल और टूटी सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने एनएचएआई और लोनिवि के अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी मांगी। लोनिवि के पंतनगर विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग विभाग को पत्र भेजे जाने की बात पर उन्होंने विवि के कुलपति से फोन पर बात कर जल्द टीम को निरीक्षण के लिए भेजने के लिए कहा। साथ ही एनएचएआई से आईआईटी रुड़की को भेजे गए पत्र की भी प्रतिलिपि मांगी है। विधायक ने कहा कि क्षतिग्रस्त गौला पुल को दुरुस्त कर जल्द यातायात शुरू कराना सरकार की प्राथमिकता है। कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्षतिग्रस्त गौला पुल को जल्द ठीक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा आईआईटी रुड़की और पंतनगर विश्वविद्यालय की टेक्निकल टीम 19 सितंबर को को गौला पुल का निरीक्षण करेगी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम परितोष वर्मा भी मौके पर मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।