Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsLabor Protest Continues in Sidkul Pantnagar Demands for Permanent Workers Rights

श्रमिकों के समर्थन मे जनसंगठनों ने प्रर्दशन कर दिया धरना

- सिडकुल पंतनगर मे आंदोलन कर रहे श्रमिकों की मांगों के समाधान की उठाई मांग

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 14 Nov 2024 09:56 PM
share Share
Follow Us on

हल्द्वानी, संवाददाता। पिछले दो माह से सिडकुल पंतनगर में आंदोलन कर रहे एक कंपनी ने श्रमिकों के समर्थन में विभिन्न संगठनों ने श्रम विभाग में धरना दिया। गुरुवार को श्रम निदेशालय में दिए गए धरने में श्रमिकों की मांगों का समाधान जल्द करने की मांग की गई। स्थाई श्रमिकों को अस्थाई किए जाने के विरोध में सिडकुल पंतनगर की एक कंपनी में विगत अगस्त माह से आंदोलन किया जा रहा है। विरोध में भूख हड़ताल कर रही महिला श्रमिकों को प्रशासन ने अस्पताल में भर्ती कर दिया है। इसके बाद भी भूख हड़ताल जारी है। गुरुवार को आंदोलन कर रहे श्रमिकों के समर्थन में विभिन्न संगठनों से श्रम निदेशालय में धरना दिया। इस दौरान प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, प्रगतिशील भोजनमाता यूनियन, परिवर्तनकामी छात्र संगठन, इंक़लाबी मजदूर केंद्र, भाकपा-माले, मजदूर सहयोग केंद्र, ठेका मजदूर कल्याण समिति, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन, भीम आर्मी, आनंद निशिकवा इम्प्लाइज यूनियन, सर्व श्रमिक निर्माण कर्मकार संगठन, मज़दूर अधिकार संघर्ष अभियान शामिल रहे। इस दौरान बिंदु गुप्ता, रजनी, पुष्पा, तुलसी, सुरेंद्र, महावीर, चंदन, महेश, बाबूलाल, शंभू शर्मा, नरेश सक्सेना, अभिलाख, भूपेंद्र, कैलाश पांडे, मुकेश भंडारी, नफीस अहमद खान, मुकेश गुप्ता, शंभू शर्मा, विरेन्द्र रावत, आनंद पांडे, चम्पा गिनवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें