Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsKumaun University Semester Exams Evaluation Begins at MBPG College

एमबीपीजी में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आज से

हल्द्वानी में कुमाऊं विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य बुधवार से एमबीपीजी कॉलेज में शुरू होगा। पहले दिन 35 प्राध्यापक मूल्यांकन करेंगे। छात्र-छात्राओं की कॉपियां ना मिलने के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 31 Dec 2024 05:30 PM
share Share
Follow Us on

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य बुधवार से एमबीपीजी कॉलेज में भी होगा। इसके लिए महाविद्यालय ने तैयारी शुरू कर दी हैं। पहले दिन 35 प्राध्यापक मूल्यांकन का कार्य करेंगे। बीते 2 दिसंबर से विवि की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हुई हैं। अबकी बार विवि प्रशासन से छात्र-छात्राओं की कॉपियां नहीं मिलने की वजह से मूल्यांकन कार्य दिसबंर माह में शुरू नहीं हो पाया। अब विवि की ओर से कॉपियां मिलने पर बुधवार से कॉलेज प्रशासन मूल्यांकन का कार्य शुरू करने जा रहा है। प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने बताया कि सभी प्राध्यापकों को मूल्यांकन के बारे में मंगलवार को बता दिया गया है। मूल्यांकन के दौरान परीक्षाओं का भी तय समय सारिणी के हिसाब से संचालन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें