एसबीएस रुद्रपुर को हराकर एमबीपीजी कॉलेज चैंपियन
महिला डिग्री कॉलेज में आयोजित अंतर महाविद्यालयी वॉलीबॉल में रोमांचक मुकाबले में दर्ज की जीत
महाविद्यालयी वॉलीबॉल -कुमाऊं विवि की अंतर महाविद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
-महिला कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता में रोमांचक रहा फाइनल मुकाबला
हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित अंतर महाविद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में एमबीपीजी कॉलेज ने चैंपियनशिप हासिल की। बुधवार को फाइनल में एमबीपीजी कॉलेज की टीम ने एसबीएस कॉलेज रुद्रपुर को 25-18 से पराजित किया। विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच पीएनजी कॉलेज रामनगर और एसबीएस कॉलेज रुद्रपुर के बीच खेला गया। यह मुकाबला रुद्रपुर की टीम ने जीता। दूसरा मैच राजकीय महिला महाविद्यालय हल्द्वानी और डीएसबी परिसर नैनीताल के बीच खेला गया। इसमें महिला महाविद्यालय की टीम ने डीएसबी की टीम को एकतरफा मैच में शिकस्त दी। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल महिला महाविद्यालय एवं एसबीएस रुद्रपुर के बीच खेला गया। इसमें रुद्रपुर की टीम ने बाजी मारी। दूसरा सेमीफाइनल मैच एमबीपीजी हल्द्वानी और राधेहरि कॉलेज काशीपुर के बीच खेला गया। इसमें एमबीपीजी की टीम ने जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रोमांचक रहा। इसमें एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी ने एसबीएस कॉलेज रुद्रपुर को हराकर चैंपियनशिप और विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। प्राचार्य प्रो. एके श्रीवास्तव, कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि उप निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. आरएस भाकुनी एवं विवि के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. शर्मा ने प्रतियोगिता का संयुक्त रूप से उद्धाटन किया। इस मौके पर क्रीड़ा प्रभारी डॉ. गीता पंत, डॉ. रितुराज पंत, डॉ. विभा पांडे आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।