Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीKumaun University Announces Exams on November 9 Amid Student Protests Application Deadline Extended

कुमाऊं विवि की परीक्षाएं नौ नवंबर से कराया जाना चुनौतिपूर्ण

परीक्षाएं कुमाऊं विवि की परीक्षाएं नौ नवंबर से कराया जाना चुनौतिपूर्ण कुमाऊं विवि की परीक्षाएं नौ नवंबर से कराया जाना चुनौतिपूर्ण कुमाऊं विवि की परीक्

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 3 Nov 2024 01:26 AM
share Share

नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विवि की ओर से विभिन्न सेमेस्टरों की मुख्य एवं बैक परीक्षाओं के लिए नौ नवंबर की तिथि घोषित कर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। लेकिन छात्रसंघ चुनाव के लिए चल रहे छात्रों के आंदोलन के बीच परीक्षाएं आयोजित कराना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। अधिकांश छात्र अब तक ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा आवेदन फॉर्म तक नहीं भर सके हैं। इसे देखते हुए शनिवार को परीक्षा आवेदन के लिए अंतिम तिथि तीन नवंबर तक बढ़ा दी गई है। कुमाऊं विवि की ओर से इस सत्र की मुख्य एवं बैक परीक्षाएं नौ नवंबर से कराने का निर्णय लेकर कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि एक नवंबर तय की गई थी, लेकिन इस बीच एक तरफ विवि की वेबसाइट नहीं चली और छात्र संघ चुनाव को लेकर आंदोलन के कारण भी कई छात्र आवेदन फार्म नहीं भर पाए। शनिवार को विश्वविद्यालय ने परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि तीन नवंबर तक बढ़ा दी है।

विषम सेमेस्टर में माइनर विषय की परीक्षा नहीं होगी

नई शिक्षा नीति के तहत संचालित विषम सेमेस्टरों में माइनर सब्जेक्ट की परीक्षा इस बार नहीं होगी। विवि प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि माइनर विषय की परीक्षाएं आगामी सम सेमेस्टर के साथ की जाएंगी। हालांकि इसे लेकर छात्रों में असमंजस की स्थिति बनी है। छात्र माइनर विषयों के असाइनमेंट दे चुके हैं। अब परीक्षाएं नहीं होंगी तो उन्हें वायबा के नंबर किस आधार पर दिए जाएंगे। यह व्यवस्था भी विवि प्रशासन को सुलझानी होगी।

कोट

- विवि की विभिन्न सेमेस्टरों में मुख्य एवं बैक परीक्षाओं के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। तय कार्यक्रम के तहत 9 नवंबर से परीक्षाएं कराई जानी हैं। परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। अन्य जानकारियां छात्रों के साथ साझा की जाएंगी। परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि तीन नवंबर तक बढ़ा दी गई है।

- मंगल सिंह मद्रवाल, कुलसचिव कुविवि।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें