कुमार सानु ने कैंची धाम में किए नीब करौरी बाबा के दर्शन
गायक कुमार सानु ने सोमवार को अपने परिवार के साथ कैंची धाम जाकर नीब करौरी बाबा के दर्शन किए। उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया और शांति के लिए प्रार्थना की। यह उनका पहला अनुभव था और उन्होंने कहा कि...
भवाली। प्रसिद्ध गायक कुमार सानु ने सोमवार सुबह अपने परिवार के साथ कैंची धाम पहुंचकर नीब करौरी बाबा के दर्शन किए। हाल के समय में कैंची धाम में फिल्मी सितारों, क्रिकेटरों और देश के प्रमुख गायकों का आना-जाना बढ़ा है। कुमार सानु ने मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया और देश की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया ने उनका स्वागत किया और मंदिर की दिनचर्या पर चर्चा की। कुमार सानु ने बताया कि वह बाबा के बारे में हमेशा सुनते आए थे, लेकिन आज पहली बार उनके दर्शन का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि बाबा का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहता है और यहां आकर मन को शांति मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द ही फिर से बाबा के दर्शन करने आएंगे। कैंची धाम में उनके दर्शन के दौरान सैकड़ों प्रशंसकों ने उनके साथ सेल्फी ली और यादें संजोई। इस अवसर पर यह भी बताया गया कि हर रोज देश-विदेश से हजारों लोग बाबा के दर्शन और आशीर्वाद लेने के लिए यहां आते हैं, और बाबा की कृपा हर किसी पर बरस रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।