Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीKumaoni Fair to Promote Handcrafted Products by Rural Women in Haldwani

गौलापार में दो दिवसीय कुमाऊनी मेला 26 से

हल्द्वानी में गौलापार चोरगलिया क्षेत्र में पहली बार कुमाऊनी मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला समूह से जुड़ी महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को बाजार में लाने के लिए है। शुक्रवार को उद्घाटन होगा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 24 Oct 2024 11:37 AM
share Share

हल्द्वानी। गौलापार चोरगलिया ग्रामीण क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों की ओर से पहली बार समूह से जुड़ी महिलाओं के हाथ से बने उत्पादों को बाजार दिलाने के लिए कुमाऊनी मेला आयोजित किया जा रहा है। शुक्रवार को मेले का उद्घाटन होगा। दो दिवसीय कुमाऊनी मेले में समूह की महिलाएं एसके मार्केट कुंवरपुर चौराहे में स्टॉल लगाएंगे। जहां पर वह अपने हाथों से बनाए गए धूप, अगरबत्ती, मोमबत्ती, अचार, जूट के बैग, वूलन पर्स, हवन कुंड, रंगीली पिछौड़ी समेत खाद्य सामग्री के उत्पाद बेच सकेंगे। खेड़ा के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह बिष्ट ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की समूह से जुड़ी महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के हस्तशिल्प उत्पादों को बाजार मिलने में सहायता मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें