पूर्व सैनिकों ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस
20 कुमाऊं की रानीखेत में स्थापना की यादें ताजा कीं हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी
हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी में बुधवार को 20 कुमाऊं के पूर्व सैनिकों ने स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। यहां उन्होंने 44 साल पुराने इतिहास को याद किया। साथ ही सीमा पर देश की सेवा में शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
एक निजी बैंक्वेट हॉल में बटालियन का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ले.कर्नल बीएस रौतेला और बटालियन के सूबेदार मेजर ऑनरेरी कै.रमेश सिंह बर्गली ने कालिका माता के चित्र पर दीप प्रज्वल्लित कर किया। यहां देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों को श्रंद्धाजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखा गया। हवलदार जयपाल सिंह अधिकारी की वीरांगना बीना अधिकारी को सम्मानित किया गया। हवलदार ललित पंत ने बटालियन का इतिहास बताया। लेफ्टि. कर्नल रौतेला ने कहा कि आज ही दिन 1 जनवरी 1981 को बटालियन रानीखेत में खड़ी हुई थी और तभी से बटालियन ने प्रत्येक क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। समारोह मे कुमाऊं रेजीमेंट के अलावा बटालियन के ऑफिसर्स भी रहे। सूबेदार मेजर रमेश चंद्र और बंशीधर जोशी ने कुमाउनी गीतों से समा बांध दिया। समारोह में मेजर केएस महर, कै.पुष्कर सिंह महरा, कै.बीरेंद्र सिंह कनवाल, नायब सूबेदार डीएस दफोटी, कै.देवेंद्र सिंह, कै.गोपाल सिंह, सूबेदार मेजर दामेन्द्र सिंह, मोहन सिंह, प्रेम सिंह, रमेश चंद्र, बंशीधर जोशी, पान सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।