Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीKumaon Police Resolves 3366 of 3452 Women s Complaints in September

पहाड़ के थाने महिलाओं की शिकायतें निस्तारण करने में अव्वल

कुमाऊं में सितंबर महीने में महिला डेस्क पर आई 3452 शिकायतों में से 3366 का समाधान किया गया है। बागेश्वर, चम्पावत और पिथौरागढ़ में सभी शिकायतों का निस्तारण हुआ है। घरेलू हिंसा और दहेज से जुड़ी शिकायतों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 7 Nov 2024 12:18 PM
share Share

कुमाऊं में इस सितंबर महीने में महिला डेस्क पर आई 3452 शिकायतें 3366 का अब तक किया गया समाधान, 86 शिकायतों पर कार्यवाही जारी

बागेश्वर, चम्पावत और पिथौरागढ़ में शत प्रतिशत शिकायतों का समाधान

डेस्क प्रभारी थानों में दंपति या परिवार की काउंसलिंग कर निपटाते हैं मामले

संतोष जोशी

हल्द्वानी। कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में महिलाओं से संबंधित थानों में आने वाली शिकायतों का चुटकियों में समाधान होता है। इसकी पुष्टि पुलिस विभाग के आंकड़े कर रहे हैं। पुलिस ने सितंबर महीने की रिपोर्ट जारी की है। जिसमें पिथौरागढ़, चम्पावत, बागेश्वर में शतप्रतिशत शिकायतों का निस्तारण हुआ है। इसके अलावा कुमाऊं के थानों में महिला डेस्क के पास आई शिकायतों का 95 फीसदी अब तक समाधान हो चुका है।

पुलिस और आम जनता के बीच सामंजस्य को लेकर हमेशा से ही सवाल उठते रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर लोगों की शिकायतों से जुड़े आंकड़े कुछ और ही बयां कर रहे हैं। कुमाऊं के छह जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत, पिथौरागढ़, नैनीताल और यूएस नगर में इस साल सितंबर में थानों में 3452 शिकायतें महिला डेस्क पर आईं। इन शिकायतों में सर्वाधिक घरेलू हिंसा, लड़ाई झगड़े, मारपीट और दहेज से जुड़े रहे, लेकिन महिला पुलिस की सक्रियता से इन मामलों का तेजी से निपटारा किया गया है। महीने भर के भीतर आई 3452 में से 3366 शिकायतों का अब तक पूर्ण रूप से समाधान हो चुका है। अब सिर्फ 86 शिकायतें लंबित हैं, जिनके निपटारे को महिला डेस्क संबंधितों की काउंसलिंग कर रही है। डीआईजी भी पुलिस के इस कार्य को सराह चुके हैं।

----

नैनीताल-ऊधमसिंह नगर में आबादी के हिसाब से शिकायतें भी

नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में आबादी के हिसाब से महिला डेस्क पर शिकायतें भी मिली हैं। नैनीताल में 1469 शिकायतें इस सितंबर में महिला डेस्क पर आई। जबकि 1113 शिकायतें ऊधमसिंह नगर में आई। दोनों ही जिलों में महिला पुलिस टीम ने बेहतर ढंग से मामलों का निस्तारण किया है।

----

जिला माह में आई शिकायतें निस्तारित हुई शेष

नैनीताल 1469 1441 28

यूएस नगर 1113 1066 47

अल्मोड़ा 261 250 11

पिथौरागढ़ 306 306 00

चम्पावत 215 215 00

बागेश्वर 88 88 00

कुल 3452 3366 86

नोट: आंकड़े डीआईजी कार्यालय से लिए गए हैं।

----

थाने आने वाली हर शिकायत को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए गए हैं। महिलाओं से जुड़ी शिकायतों को तेजी से निपटाया जा रहा है, जो कि सराहनीय कार्य है।

- डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, डीआईजी कुमाऊं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें