Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsKumaon IG Ridhim Agarwal Directs Enhanced Security Measures in Districts

कप्तान अपने जिलों के चौराहे, सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाएं: आईजी

हल्द्वानी में आईजी कुमाऊं, रिधिम अग्रवाल ने जिलों के कप्तानों को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने धार्मिक स्थलों, चौराहों, और नेपाल सीमा पर अलर्ट रहने का कहा। सभी कप्तानों को मॉक ड्रिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 7 May 2025 08:33 PM
share Share
Follow Us on
कप्तान अपने जिलों के चौराहे, सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाएं: आईजी

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। आईजी कुमाऊं रिधिम अग्रवाल ने बुधवार शाम जिलों के कप्तानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कप्तान अपने जिले के चौराहे और सार्वजनिक जगहों के अलावा धार्मिक स्थलों की सुरक्षा में चौकसी बढ़ाएं। इसके साथ ही उन्होंने नेपाल सीमा पर भी एसएसबी और पुलिस को अलर्ट रहने के लिए कहा है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद कुमाऊं में भी पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है। आईजी ने निर्देश देते हुए कहा है कि सभी कप्तान अपने जिलों में मॉक ड्रिल का आयोजन करवाएं और लोगों से भी इसमें हिस्सा लेने का आग्रह करें।

ताकि लोगों को आपातकाल के दौरान सेल्फ डिफेंस के तौर तरीके पता लग सकें। इसके अलावा उन्होंने संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने, सीमावर्ती इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ाने, सोशल मीडिया में झूठी अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करने, खराब सीसीटीवी को तत्काल सुधारने, आपदा, आगजनी, भूकंप या किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, एयरपोर्ट, हेलीपैड आदि स्थानों पर बीडीएस और डॉग स्क्वायड से चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें