Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsKumaon IG Orders Special Verification Campaign After Nainital Incident

कुमाऊं में 15 दिन का सत्यापन अभियान चलाएगी पुलिस

हल्द्वानी में आईजी कुमाऊं रिधिम अग्रवाल ने नैनीताल की घटना के बाद सभी जिलों के कप्तानों को 15 दिनों का विशेष सत्यापन अभियान चलाने का निर्देश दिया है। उन्होंने असामाजिक तत्वों और भ्रामक सूचनाओं पर नजर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 2 May 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
कुमाऊं में 15 दिन का सत्यापन अभियान चलाएगी पुलिस

हल्द्वानी। आईजी कुमाऊं रिधिम अग्रवाल ने नैनीताल की घटना के बाद कुमाऊं के सभी जिलों के कप्तानों को 15 दिनों का विशेष सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। बिना सत्यापन रह रहे बाहरियों पर कार्रवाई करने को कहा गया है। आईजी ने कप्तानों के साथ इस संबंध में वर्चुअली बैठक भी की है। आईजी कुमाऊं ने सौहार्दपूर्ण वातावरण को खराब करने वाले असामाजिक तत्वों को किसी भी हालत में नहीं बख्शने की चेतावनी दी है। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी भ्रामक एवं झूठी खबरों को प्रसारित करने वालों पर नजर रखने और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटने को कहा है।

उन्होंने नैनीताल सहित कुमाऊं के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों से निडर होकर आने की अपील की है। कहा कि मित्र पुलिस जनता की सेवा के लिए है। आईजी कुमाऊं ने नैनीताल में हुई घटना की निंदा भी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें