आंदोलन के 210वें दिन निगम मुख्यालय में पौंधे लगाए
नैनीताल में केएमवीएन संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन जारी रखा है। 210वें दिन, सेवानिवृत्त शेर सिंह राणा की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया। महासंघ के पूर्व पदाधिकारियों ने इस...
नैनीताल। केएमवीएन संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं-गढ़वाल मंडल का विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन जारी है। शुक्रवार को 210वें दिन प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में निगम मुख्यालय नैनीताल में सेवानिवृत हो रहे शेर सिंह राणा की मौजूदगी में पौधारोपण किया गया। शेर सिंह राणा महासंघ के पदाधिकारी भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह सेवानिवृत्ति के बाद भी महासंघ से जुड़े रहेंगे व पौंधारोपण आंदोलन में सहयोग करते रहेंगे। महासंघ के पूर्व महामंत्री गोविंद मेहता ने भी पौधारोपण आंदोलन से जुड़ते हुए सहयोग दिया। पूर्व महामंत्री व प्रबंधक गुमान सिंह कुमटिया ने भी कहा कि वह पौंधारोपण आंदोलन का पूर्ण समर्थन करते हुए सरकार से मांग करते हैं कि नियमितीकरण की कार्रवाई जल्द की जाए। यहां नरेंद्र थापा, नरेंद्र सिंह, मंजुल सनवाल, रामू पंत, अमर शाह, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।