कुमाऊं में बिना रिफ्लेक्टर वाहनों को दौड़ा रहे लोग
हल्द्वानी में कुमाऊं के वाहन चालकों ने बिना रिफ्लेक्टर टेप लगाए गाड़ियाँ चला रखी हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है। पिछले तीन सालों में 12,582 चालकों पर कार्रवाई की गई है। नैनीताल और ऊधम...
हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। कुमाऊं के लोग बगैर रिफ्लेक्टर टेप लगाए वाहनों को सड़कों पर दौड़ा रहे हैं। जिससे सर्दियों के सीजन में सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है। तीन साल के भीतर बिना रिफ्लेक्टर वाहनों को चला रहे 12 से अधिक चालकों के चालान किए। सर्वाधिक नैनीताल और ऊधम सिंह नगर के वाहन चालक इस मामले में लापरवाही बरतते हैं। पुलिस विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 2022 से 2024 के बीच कुमाऊं 12582 लोगों को रिफ्लेक्टर न लगाने पर दंडित किया गया। सर्दियों के दौरान घना कोहरा छाने और सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए पुलिस वाहन चालाकों को रेडियम टेप लगाने के लिए जागरुक करती है। ताकि सड़क हादसों से बचा जा सके। लेकिन वाहन चालक इसमें लापरवाही बरत रहे हैं। वाहनों के बोनट के आगे या पीछे बंपर पर रिफ्लेक्टर टेप लगाया जाता है। पुलिस से मिले आंकड़ों के मुताबिक 2022 में कुमांऊ के 2864, 2023 में 5305 और 2024 में 4413 वाहन चालकों के बिना रिफ्लेक्टर लगाए पकड़ा और इनसे अर्थदंड वसूला। इनमें से छह हजार से अधिक यूएस नगर के वाहन चालक हैं। दूसरे नंबर पर नैनीताल हैं जहां तीन हजार से अधिक वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप नहीं थे। तीन हजार से अधिक वाहनों पर पहाड़ के चार जिलों में तीन साल के भीतर कार्रवाई हुई। आईजी कुमाऊं डॉ.योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
----
कुमाऊं में जिलावार तीन साल के भीतर हुई वाहनों पर कार्रवाई
जिला कितनों पर कार्रवाई
नैनीताल 2646
यूएस नगर 6200
अल्मोड़ा 1142
पिथौरागढ़ 56
चम्पावत 1644
बागेश्वर 344
--------------------
कुल 12582
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।