एक मेडिकल स्टोर सील, चार में क्रय-विक्रय पर रोक
हल्द्वानी में, कुमाऊं कमिश्नर के निर्देश पर औषधीय विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। एक स्टोर को सीज किया गया और चार स्टोर के लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई। हिमालयन और लाइफ मेडिकल...
हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता कुमाऊं कमिश्नर के निर्देश पर औषधीय विभाग की टीम ने रविवार को मेडिकल स्टोर में छापेमारी की। इस छापेमारी में एक मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया गया, जबकि चार में क्रय-विक्रय पर रोक लगाते हुए उनके लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई है।
वरिष्ठ ड्रग निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने बताया कि वनभूलपुरा क्षेत्र स्थित हिमालयन मेडिकल स्टोर में कई अनियमितताएं पाई गईं। जिसके चलते ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत दुकान को सीज कर उसके लाइसेंस के निरस्त करने की संस्तुति कर दी गई है। वनभूलपुरा स्थित लाइफ मेडिकल स्टोर में भी कई अनियमितताएं मिली हैं जिसके चलते इसके क्रय-विक्रय पर रोक लगाते हुए लाइसेंस के निरस्त करने की संस्तुति की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।