Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीKumaon Commissioner Inspects Ayurvedic Hospital in Haldwani Directs Stock Data Collection

कुमाऊं आयुक्त ने आयुर्वेदिक अस्पताल में दवा के स्टाक का डेटा किया तलब

निरीक्षण: - अस्पताल के फार्मासिस्ट से दवाओं के स्टाक के बारे में जानकारी हासिल की

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 22 Nov 2024 09:13 PM
share Share

हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। कुमाऊं आयुक्त और सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने शुक्रवार को हल्द्वानी स्टेडियम रोड स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मौजूद दवा का स्टाक देखा। उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों को दो दिन के भीतर अस्पताल के गोदाम में मौजूद दवा के स्टाक का डेटा तलब करने के निर्देश दिए। आयुक्त शुक्रवार को दवा लेने आचानक आयुर्वेदिक अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल गेट पर दोपहिया वाहनों की पार्किंग पर नाराजगी व्यक्त की। गेट पर गार्ड के मौजूद नहीं रहने पर भी उन्होंने अधिकारियों को पार्किंग और अस्पताल की सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कहा कि अस्पताल के बेसमेंट में बड़ी पार्किंग है। इस पार्किंग में वाहनों को पार्क किए जाने की व्यवस्था दुरुस्त की जाए।

अस्पताल से दवा लेने के बाद आयुक्त ने वहां मौजूद फार्मेसिस्ट विजय रौतेला से दवा के स्टाक की जानकारी हासिल की। इस दौरान अस्पताल को रोज मिलने वाली दवा का डेटा तो उन्होंने बताया, पर यह नहीं बता पाए की रोज अस्पताल में कितनी दवा बंटती है या वापस होती है। मामले में फार्मेसिस्ट ने कहा कि अस्पताल में बैठने वाले सभी 8 चिकित्सकों के रजिस्टरों का डेटा लेकर ही यह जानकारी दी जा सकती है। इस दौरान आयुक्त ने वहां मौजूद डॉ. दीपक कुमार सरकार को दो दिन के भीतर अस्पताल में दवा के स्टाक का सारा डेटा कैंप कार्यालय तलब करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बंटने वाली और बचने वाली दवा का डेटा रोज दर्ज किया जाए। ताकि अस्पताल में दवा के स्टाक की सही जानकारी मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें