कोसी बैराज, टेढ़ा रोड पर बाघ की चहलकदमी से दहशत
कोसी बैराज, टेढ़ा रोड पर बाघ की चहलकदमी से दहशत रामनगर। हमारे संवाददाता रामनगर...
रामनगर वन प्रभाग कोसी रेंज के जंगल में बाघ के आने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। वन अफसरों ने ग्रामीणों को सतर्क रहते हुए बाघ के सक्रिय इलाके में नहीं जाने देने की अपील की है। बीते शनिवार एक बाघ ने कोसी नदी में भैंस का शिकार किया था। बताया जा रहा है कुछ लोगों ने बाघ को रविवार रात और सोमवार सुबह कोसी बैराज और टेड़ा रोड जाने वाले रास्ते पर देखा। कोसी रेंजर ललित जोशी ने बताया कि कोसी बैराज, टेढ़ा रोड और आसपास वन विभाग ने चेतावनी बोर्ड लगा दिए हैं। बाघ कई दिनों से लगातार कोसी बैराज, पुराने और नए पुल के पास दिखाई दे रहा है। उन्होंने ग्रामीणों और क्षेत्र के लोगों से इस ओर नहीं जाने की अपील की है। बताया कि पहले भी बाघ कई लोगों पर हमला कर चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।