किसान महासभा ने की गौलापार में किसान पंचायत
हल्द्वानी में अखिल भारतीय किसान महासभा ने वन विभाग द्वारा बागजाला, गौलापार में ग्रामीणों को नोटिस देने के खिलाफ किसान पंचायत का आयोजन किया। महासभा के जिलाध्यक्ष भुवन जोशी ने कहा कि ग्रामीणों का...
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 24 Nov 2024 12:44 PM
Share
हल्द्वानी। वन विभाग द्वारा बागजाला, गौलापार में ग्रामीणों को नोटिस देने की कार्यवाही के खिलाफ अखिल भारतीय किसान महासभा ने रविवार को किसान पंचायत का आयोजन किया। इस दौरान महासभा के जिलाध्यक्ष भुवन जोशी ने कहा कि ग्रामीणों का उत्पीड़न नहीं सहा जाएगा। किसान नेता बहादुर सिंह जंगी ने कहा कि जिस जमीन को वन विभाग अपनी बता रहा है वहां सालों से ग्रामीण रह रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि वन विभाग ने नोटिस की कार्रवाई को बंद नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान काफी संख्या में किसान व ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।