दो नाबालिगों का अपहरण, युवकों पर मुकदमा
हल्द्वानी में दो नाबालिग छात्राओं के अपहरण का मामला सामने आया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि 14 और 17 वर्षीय छात्राओं को बहला-फुसला कर अपहरण किया गया। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और...
हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी में दो नाबालिग छात्राओं के अपहरण का परिजनों ने आरोप लगाया है। पुलिस ने अपहरण की धाराओं में दो युवकों पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। साइबर पुलिस के माध्यम से आरोपियों व लापता छात्राओं के नंबर ट्रेस किए जा रहे हैं। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक पहले मामले में 14 वर्षीय छात्रा निवासी ब्यूराखाम टंगर, काठगोदाम 15 जनवरी की शाम से लापता है। परिजनों ने काठगोदाम पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी नाबालिग बेटी का बहला फुसलाकर अपहरण किया गया है। एसओ काठगोदाम दीपक बिष्ट ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी अयान निवासी नई बस्ती, काठगोदाम के खिलाफ नाबालिग के अपहरण करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। दूसरे मामले में हल्द्वानी गली नंबर 11 निवासी एक भाई ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि पड़ोस में रहने वाला एक दिलीप नाम का किराएदार उसकी 17 वर्षीय बहन को बहला फुसलाकर ले गया है। आरोप लगाया कि पड़ोसी ने उसे मोबाइल फोन भी दिया था। दोनों मामलों में परिजनों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई कर नाबालिग छात्राओं को शीघ्र खोजने की मांग की है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले में तफ्तीश चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।