Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीKEMU to Operate Over 50 Extra Buses for Diwali Celebrations in Kumaon Region

दीपावली में केमू पहाड़ के लिए चलाएगा 50 अतिरक्ति बसें

दीपावली के अवसर पर केमू ने पहाड़ों के लिए 50 से अधिक अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है। सभी बस मालिकों को बसों को पूरी तरह से फिट रखने के निर्देश दिए गए हैं। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 17 Oct 2024 11:57 AM
share Share

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता दीपावली पर केमू ने पहाड़ के लिए 50 से अधिक अतिरिक्त बसों को चलाने का निर्णय लिया है। इसके लिए बकायदा केमू प्रबंधन ने सभी बस मालिकों को बसों को पूरी तरह से फिट रखने के निर्देश भी जारी किए हैं। दीपावली के लिए कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड (केएमओयू) ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल हल्द्वानी से हर दिन पहाड़ के अलग-अलग शहरों, कस्बों, गांवों के लिए करीब 90 बस सेवाएं चलती हैं। दीपावली में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रोडवेज ने पहले ही दिल्ली रूट के लिए बसों की संख्या बढ़ाने की योजना बना ली है। वहीं अब केमू प्रबंधन ने भी हल्द्वानी से अल्मोड़ा, बागेश्वर, गरुड़, सोमेश्वर, रानीखेत, चौखुटिया, पिथौरागढ़, बेरीनाग आदि रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाने की योजना बनाई है। विशेषकर अल्मोड़ा, बागेश्वर और सोमेश्वर रूट पर केमू बसों की संख्या बढ़ेगी। वहीं नैनीताल जिले के अंदरूनी मुक्तेश्वर, धानाचूली, बेतालघाट, गरमपानी, रामगढ़, नथुवाखान, भटेलिया, मौना, ल्वेशाल आदि जगहों के लिए भी बसें बढ़ायी जाएंगी। केमू ने इसके लिए 50 से अधिक बसों को तैयार रखने की योजना बनायी है।

दीपावली के त्योहार पर यात्रियों की संख्या अधिक रहती है। नियमित बस सेवा के साथ ही अतिरिक्त बसें चलाने की योजना बनायी गई है। करीब 50 बसें इसके लिए तैयार रहेंगी, जो यात्रियों की संख्या बढ़ने पर उन रूटों पर भेजी जाएंगी।

-हिम्मत सिंह नयाल, अधिशासी निदेशक, केमू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें