Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsKashipur Development Mayor Deepak Bali Promises Transformation with 111 Crore Projects

विकास के मामले में नए रूप में दिखाई देगा काशीपुर: बाली

काशीपुर के मेयर दीपक बाली ने कहा कि काशीपुर का 25-30 वर्षों का वनवास समाप्त हो गया है। उन्होंने होली मिलन कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर के विकास के लिए 111 करोड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 18 March 2025 11:44 AM
share Share
Follow Us on
विकास के मामले में नए रूप में दिखाई देगा काशीपुर: बाली

काशीपुर। मेयर दीपक बाली ने कहा है कि काशीपुर ने विकास के मामले में जो 25 - 30 वर्षों का वनवास झेला है अब वह वनवास समाप्त हो गया है l अब काशीपुर विकास के मामले में एक नए रूप में दिखाई देगा। मेयर बाली ब्राह्मण सभा समिति भवन में नगर व क्षेत्र के ब्राह्मण बंधुओं के बीच आयोजित होली मिलन एवं अभिनंदन कार्यक्रम में बोल रहे थे। कहा कि प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी काशीपुर के दर्द को समझते हैं और यही कारण है कि उनसे काशीपुर के विकास के लिए जो भी मांगा जा रहा है उसमें वे तनिक भी कंजूसी नहीं दिखा रहे। उन्होंने काशीपुर को सुंदर स्वस्थ और सुरक्षित बनाने हेतु 111 करोड रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के अलावा दिए गए मांग पत्र पर पूरी दरिया दिली दिखाते हुए जिन 11 मांगो पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है उनसे आने वाले समय में काशीपुर की काया पलट हो जाएगीl उन्होंने फिर दोहराया कि डेवलपमेंट मेरा शौक है और सनातन मेरा धर्म। यह दोनों एक साथ चलेंगे। समारोह का शुभारंभ भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया गयाl मेयर बाली को स्मृति चिन्ह तथा राम और सीता की तस्वीर तथा उनके साथ-साथ ब्राह्मण पार्षद दीपा पाठक, संजय शर्मा, कुलदीप शर्मा, प्रिंस बाली को पुष्प गुच्छ देकरऔर शाल ओढाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्राह्मण सभा के मुख्य संरक्षक सुशील गुड़िया, संरक्षक उमेश कुमार शर्मा, संजय चतुर्वेदी, शैलेंद्र मिश्रा एडवोकेट, सुरेंद्र कुमार शर्मा, विमला गुड़िया, हरि प्रकाश शर्मा, सुरेश शर्मा , चंद्रभूषण डोभाल, डॉ अरविंद शर्मा, अध्यक्ष सुभाष चंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष स्वतंत्र प्रकाश त्यागी, महेश चंद शर्मा एडवोकेट, महामंत्री शैलेंद्र कुमार शर्मा, संयुक्त मंत्री पंकज शर्मा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार शर्मा, संगठन मंत्री हितेश कुमार शर्मा, सांस्कृतिक मंत्री सुरेंद्र कुमार भारद्वाज, प्रचार मंत्री अशोक कुमार शर्मा एडवोकेट आदि मौजूद रहे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें