सेना और पुलिस मिलकर चलाएंगे ‘ऑपरेशन पहाड़ सुरक्षा
कुमाऊं में 'ऑपरेशन पहाड़ सुरक्षा' शुरू होने जा रहा है, जो भारतीय सेना और कुमाऊं पुलिस का संयुक्त प्रयास है। हाल ही में हल्द्वानी में एक बैठक में संवेदनशील पर्वतीय इलाकों की निगरानी और सुरक्षा के लिए...
-सेना और पुलिस अधिकारियों की हुई बैठक में आपसी समन्वय को लेकर चर्चा -कुमाऊं के संवेदनशील इलाकों की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के लिए होगी ट्रेनिंग
-योजनाएं तैयार कर एक-दूसरे की बारीकियां सीखेंगे आर्मी और पुलिस के जवान
हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। कुमाऊं में बहुत जल्द ‘ऑपरेशन पहाड़ सुरक्षा शुरू होने जा रहा है। यह प्रोग्राम भारतीय सेना और कुमाऊं पुलिस संयुक्त रूप से चलाएगी। इसके लिए हाल ही में पुलिस और सैन्य अधिकारियों की हल्द्वानी में बैठक भी हुई है। संवेदनशील पर्वतीय इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी को लेकर योजनाएं तैयार कर भारतीय सेना और पुलिस के जवान स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण भी करेंगे।
ऐसे पर्वतीय स्थान जहां से आपराधिक गतिविधियों के होने की आशंका है और जिन स्थानों पर सुरक्षा के लिहाज से कड़ी निगरानी और व्यवस्थाओं को पुख्ता करने की जरूरत है, वहां पुलिस और सेना मिलकर ऑपरेशन पहाड़ सुरक्षा चलाएंगे। इसके लिए पुलिस के अलग-अलग जिलों से अधिकारी एवं दरोगाओं का चयन किया गया है। इसका नोडल अधिकारी सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी को बनाया गया है। सीओ लोहनी ने बताया कि भविष्य में कभी अगर ऐसी स्थिति आती है कि संवेदनशील पर्वतीय क्षेत्रों से किसी तरह की आपराधिक गतिविधि होती है। जिससे बड़ा आर्थिक या जनहानि हो सकती है, उस स्थिति में सेना के साथ पुलिस हर तरह से सहयोग करेगी। यह सहयोग किस तरह और कैसे होगा, इसके लिए समय-समय पर बातचीत एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम भी होंगे। बीते दिनों इसी कार्ययोजना को लेकर सीओ लोहनी एवं सैन्य अधिकारियों में से एक कैप्टन, मेजर और कर्नल रैंक के अधिकारी ने बैठक की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।